Kashi ki News. हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा।

हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 30 मार्च, त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी के सयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या पर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला के नेतृत्व में शनिवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 

शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण व सीता, शंकर-पार्वती समेत अन्य झांकी देख श्रद्धालु निहाल हो उठे। मुख्य रूप से चलती गाड़ी पर शम्भाजी और औरंगजेब की लड़ाई की प्रस्तुति को देख काशीवासियों में गजब का जोश देखने को मिला। 

मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि चिल्ला सुब्बा राव शास्त्री ने पहले ध्वज का पूजन किया, फिर भारत माता के चलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोभायात्रा को रवाना किया।

इस दौरान उन्होंने भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है। हम सभी को मिलकर इन दिन का भव्य स्वागत करना चाहिए। अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि शनिवार शाम को मैदागिन स्थत गोरखनाथ मंदिर के बाहर हिंदू युवा वाहिनी के हजारों कार्यकर्ता व काशीवासी इकट्ठा हुए। इसके बाद शंखनाद, डमरू दल के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जोकि मालवीय मार्केट, बुलानाला, चौक, गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान 25 फुट ऊंची शेर व नंदी जी की मूर्ति ने सबका ध्यान खींचा। साथ ही कलाकारों ने तलवारबाजी व अन्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से हिन्दू युवा वाहिनी नि0 वर्तमान महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, नि0 वर्तमान महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, नि0 वर्तमान महानगर उपाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, विनय चौरसिया, रुद्र पाण्डेय, नीतीश राय, विकाश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, दिनेश अग्रहरि, सन्नी मौर्य, नि0 महानगर मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता, गप्पू सिंह, विकाश जैन, प्रमोद चौरसिया, मनीष वर्मा, अंकित सिंह, संतोष खरवार, अंकुर कुशवाहा (गोलू) सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

शोभायात्रा का दवा विक्रेता व्यापार मंडल से दिनेश कुमार, संजय कुमार, विनोद यादव धर्मेंद्र अग्रवाल, धर्मेंद गुप्ता, सराफा व्यापार मंडल से रवि सराफ, रत्नाकर वर्मा, संतोष पाटिल, दशाश्वमेध व्यापार मंडल से दिलीप तुलस्यानी, अशोक जायसवाल, नारायण ठेमका के अलावा ठेला पटरी व्यवसाई समिति, राजा दरवाजा व्यापार मंडल, महानगर उद्योग व्यापार समिति के रजनीश कन्नौजिया सहित तमाम व्यापार मंडल के व्यापारियों ने स्वागत किया।