Kashi ka News. राज्य विद्युत परिषद जू0इं0 संगठन का 11वां वार्षिक महाधिवेशन संपन्न।

राज्य विद्युत परिषद जू0इं0 संगठन का 11वां वार्षिक महाधिवेशन संपन्न। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 5 अपैल, राज्य विद्युत परिषद जू0इं0 संगठन उप्र पेंशन प्रकोष्ठ पूर्वांचल का ग्यारहवां वार्षिक महाधिवेशन आज पूरी भव्यता के साथ महमूरग़ंज स्थित सगुन लॉन में संपन्न हुआ। 

दो सत्रों में चले महाधिवेशन के खुले सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वांचल वि0वि0 निगम के प्रबंधक निदेशक शंभु कुमार (आईएएस) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रथम सत्र में स्मारिका 'शक्ति संदेश' का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन के उपरांत पेंशन प्रकोष्ठ पूर्वांचल के महासचिव इं0 एस एल आर गुप्ता द्वारा 26 सुत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। अंतरंग सत्र में महासचिव द्वारा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर गंभीर विचार विमर्श हुआ। संगठन की एकता और सृदृढ करने की सदस्यों से अपेक्षा की गई। 

इस मौके पर वित्त सचिव एवं लेखा निरीक्षक की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की गई। एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करके पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल वि0वि0 निगमों के निजीकरण की कार्यवाही को निरस्त करने, कार्यरत कार्मिकों के हितों की सुरक्षा की गारंटी देने तथा विद्युत वितरण व्यवस्था सार्वजनिक क्षेत्र में ही रखने की सरकार से मांग की गई।कार्यक्रम में वरिष्ठ नगरिकों व पदाधिकारियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

सम्मेलन को शंभु कुमार आईएएस, इं0 आर के जैन निदेशक (का0प्र0 एवं प्रशा0), इ़ं0 जितेंद्र नलवाया (निदेशक तकनीक वा0), संतोष कुमार जाडिया निदेशक वित्त, इं0 अनिल कुमार वर्मा मुख्य अभियंता वितरण, पावर डिप्लोमा इं0 महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं0 आर के त्रिवेंदी, इं0 सुरेश चंद्र सिंह एवं इं0 एस बी सिंह, इं0 अजय कुमार, इं0 बलबीर सिंह यादव, इं0 ज्ञानेंद्र कुमार, इं0 इंदमणि द्विवेदी, इ़0 आई पी सिंह, इं0 अवधेश मिश्र आदि ने अपने विचार रखें। 

सम्मेलन की अध्यक्षता इं0 आर के पांडे तथा संचालन इं0 एस एल आर गुप्ता ने किया। सम्मेलन में पेशन प्रकोष्ठ पूर्वांचल की कार्यकारिणी का गठन निम्नवत इं0 आर के पाण्डेय अध्यक्ष, इ0 इन्द्रपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं0 बी डी यादव उपाध्यक्ष, इं0 एस एल आर गुप्ता महासचिव, इं0 सुवामा तिवारी वित्त सचिव, इं0 सुरेश चंद्र श्रीवास्तव संगठन सचिव प्रथम, इं0 कृष्ण कात तिवारी संगठन सचिव द्वितीय, इं0 देव कपिल तिवारी प्रचार सचिव, इं0 राजेन्द्र सिंह सह प्रचार सचिव, इं0 श्याम नारायण मौर्य लेखा निरीक्षक बनाये गए।