Kashi ka News. रोटरी मंडल 3120 का मंडलीय प्रशिक्षण दो दिनी कार्यशाला 'सारथी' संपन्न।

रोटरी मंडल 3120 का मंडलीय प्रशिक्षण दो दिनी कार्यशाला 'सारथी' संपन्न। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 अप्रैल, रोटरी मंडल 3120 के मंडलीय प्रशिक्षण कार्यशाला सारथी 2025-26 के तहत रविवार को सूर्या होटल में 5 सत्र आयोजित किये। दूसरे दिन तीसरे सत्र में कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी गवर्नर डॉ आशुतोष अग्रवाल ने दिल की बात से की। डीआरआर माही ने युवा सदस्यों को रोटरी क्लब की शक्ति से रूबरू कराया। 

रो दिनेश गर्ग ने बताया कि हमारी रोटरी की दुनियाँ सिर्फ मानवता की सेवा ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं भारत को पोलियो मुक्त देश बनाने तथा 100%साक्षरता हो, इसके लिए सेवा कार्य में योगदान दे रही है। 

चौथे सत्र में रोटरी वर्ल्ड की ताकत को बढ़ाने के लिए रो संदीप नारंग, रो प्रमोद कुमार ने नये क्लब बनाने और उसमें मानवीय सेवा, उच्च नैतिक स्तर और दुनिया में शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता शामिल करने पर चर्चा की। रो शैलेन्द्र जैन, रो के के श्रीवास्तव, रो परितोष बजाज ने पुराने मेंबर से अनुभव एवं नये मेंबरों के जोश के मिश्रण के साथ रोटरी को सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए अपने विचार को साझा किया। 

पांचवें सत्र में पीडीजी बिंदु सिंह ने रोटरी के सार्वजनिक छवि को बढ़ाने के लिए इनोवेटिव आइडिया के साथ अपने काम को सच्चाई के साथ दिखायें चेहरा नहीं, की बात कही। पूर्व रो गवर्नर संजय अग्रवाल ने वर्ष के अंत में एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट जरूर करने की सलाह दी जिससे क्लब की अलग पहचान बने। 

रो सीपी अग्रवाल ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यक्रमों में रोटरी पिन लगा कर जाने पर सम्मान मिलता है।अंतिम सत्र में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीएन सिंह ने कहा कि जरूरमंदो को उपयोगी सामानों को उपलब्ध कराने से ही क्लब की पहचान बनती है। रो अंशुमान बंदोपाध्याय ने बताया कि रोटरी का मोटो फोटो नहीं बल्कि स्वयं से ऊपर सेवा है। 

पूर्व रोटरी गवर्नर दीपक अग्रवाल लायन ने आगामी 13 जुलाई से वाराणसी में प्रथम इंटरसिटी मीट आयोजित होने की जानकारी देते हुए बताया कि इस पहले इंटरसिटी मीट के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर रो ए के एस ईआर मुरुगनंदम होंगे।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए सेना के द्वारा उपलब्ध करायी गई खाली जमीन पर पौधरोपण करने की मुहीम चलाने के लिए समस्त क्लब प्रेसिडेंट की भूमिका तय हुईं। प्रशिक्षण कार्यशाला के पश्चात समस्त प्रतिभागी क्लब सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया। स्वागत रो पीयूष अग्रवाल, संचालन पीडीजी उत्तम कुमार अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष अग्रवाल ने दिया।