रोटरी क्लब 3120 द्वारा छात्राओं में किया गया साईकिल वितरण।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 अप्रैल, विश्व व्यापक संस्था रोटरी अंतरराष्ट्रीय के मंडल 3120 के द्वारा वितरित की जाने वाली कुल 350 साइकिल की श्रेणी में आज वाराणसी में 93 साइकिल का वितरण किया गया।
नगर की कक्षा 9 से 12 की बालिका विद्यार्थियों का गुलाबी रंग से रंगी साइकिल प्राप्त कर मन खुशी से झूम उठा। बालिका लाभार्थियों के अनुसार यह साइकिल उनके विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान की दूरी तय करने में अत्यंत मदद करेगी। साइकिल से होने वाली समय की बचत उनके पठन-पाठन में उपयोगी साबित होगी।
महमूरगंज स्थित मोती झील में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया कि साक्षरता एवं शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी पूरे विश्व में अनेक कार्यक्रम चला रहा है एवं विद्यार्थियों को साइकिल वितरण इसी उद्देश्य पूर्ति का एक प्रयास है। नगर के विभिन्न रोटरी क्लब द्वारा चयनित लाभार्थियों को साइकिल प्रदान की गई जिसमें रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा अधिकतम 23 साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत नागर, मनोज जाजोदिया एवं दीपक अस्थाना एवं धन्यवाद प्रकाश देव प्रमोद अग्रवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में अविनाश मेहरोत्रा, दीपक अग्रवाल, रत्नेश जैन, नारायण बग्गा, संदीप गुप्ता, संजय अग्रवाल, उमेश मिश्रा, अशोक अरोड़ा, अजीत मेहरोत्रा, शशि शाह, रत्नेश जैन आदि रोटरी सदस्य उपस्थित थे।
