Kashi ka News. 360 सैलून ब्यूटी एंड एकेडमी द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन।

360 सैलून ब्यूटी एंड एकेडमी द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 29 अप्रैल, वाराणसी के पहाड़िया स्थित 360 सैलून ब्यूटी एंड एकेडमी में ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता के आयोजन में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सौंदर्य कौशल का प्रदर्शन किया। 

इस आयोजन में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सहभागिता की। जिसमें पलक अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया तथा जान्हवी गुप्ता द्वितीय और कनक जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं वही एकेडमी की ओर से रितिका को "स्टार स्टूडेंट" का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मिस बनारस 2024 रह चुकीं अलका ग्रोवर एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सक्रिय सदस्य शालिनी सिंह भी मौजूद रहीं।

मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। एकेडमी संचालक आभा साहु ने जानकारी दी कि इस प्रकार की प्रतियोगिता हर माह आयोजित की जाएगी, जिससे युवा प्रतिभाओं को मंच और प्रोत्साहन मिलता रहे।