Kashi ka News. शंकराचार्य भारती तीर्थ महास्वामी का 75वां वर्धन्ति महोत्सव।

शंकराचार्य भारती तीर्थ महास्वामी का 75वां वर्धन्ति महोत्सव। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 4 अपैल, चैत्र शुक्ल षष्ठी के पावन अवसर पर श्रृंगेरी शंकराचार्य मठ, वर्दवान कोठी महमूरगंज, श्रृंगेरी शारदापीठाधिश्वर जग्दगुरु शंकराचार्य भारतीतीर्थ महाराज का 75 वां वर्धन्ति महोत्सव‌ धुमधाम से मनाया गया।  

इस अवसर पर आम के पत्तो व सुंदर रंगोली से पुरा मठ परिसर को सजाया गया था। प्रातकाल पादुका पूजन, वेद पारायण व विशेष भंडारा (प्रसाद) ग्रहण किया। वैदिक विद्वान रमण घनपाठी के नेतृत्व में विभिन्न शाखाओं के विद्वानों ने चतुर्वेद पारायण एव वैदिक विद्वानों के स्वस्ति वाचन के मध्य मुख्य अतिथियों और सारस्वत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रों नागेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में विद्वत सभा का आयोजन हुआ। विद्वत सभा का संचालन प्रो बृज भुषण ओझा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन मठ के प्रबंधक चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम प्रस्तुति के रूप में डॉ खिलेश्वरी पटेल का भरतनाट्यम नृत्य व श्रुति का गायन के साथ ही पंडित सुखदेव मिश्रा ने वायलिन और वी सत्यवर प्रसाद ने मृदंगम पर संगत की। तृतीय प्रस्तुती पंडित सुखदेव मिश्रा वायलिन और वी सत्यवर प्रसाद का मृदंगम पर युगलबंदी हुई। चतुर्थ प्रस्तुति के रूप मे कुमारी मण्डवी व शाम्भवी द्वारा युगल कत्थक नृत्य की प्रस्तुति हुई । तबले पर देव नारायण मिश्र, बोल गौरव मिश्र, बासुरी पर सुधीर गौतम ने संगत की।अतिथियों का स्वागत श्रृंगेरी मठ के प्रबंधक चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद ने, संचालन चल्ला अभिनव शास्त्री, चल्ला जगन्नाथ ने तथा धन्यवाद ज्ञापन चितामणि ग़णेश मंदिर के महंत चल्ला सुब्बाराव शास्त्री ने किया। 

इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मीना चौबे, अमरिश सिंह भोला, सतीश चंद्र मिश्रा, संतोष सोलापुरकर, अनिल किंजवडेकर, रमण घनपाठी, डॉ विरेंद्र सिंह, पार्षद राजेश यादव चल्लू, शिवदत्त द्विवेदी, नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी, हृदय नारायण पांडेय, प्रभाकर द्विवेदी, स्वामी शुक स्वरुप सहित बडी संख्या में वैदिक,वैदिक विद्यार्थी, समाज सेवी, विभिन्न संस्था के प्रतिनिधि, काशी के प्रमुख मंदिरो के महंत उपस्थित थे।