लहरतारा में CEAT टायर के फ्रेंचाइजी शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 अप्रैल, वाराणसी के लहरतारा, बौलिया स्थित एसबीआई बैंक के सामने रविवार को CEAT टायर के ऑथराइज्ड एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन का कार्यक्रम श्रीमती मधु जैन एवं ललित केजरीवाल, CEAT के रीजनल मैनेजर मनीष गोयल के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर शोरूम के मालिक गौरव जैन बताया कि CEAT टायर गुणवत्ता के मामले अन्य ब्रांडों से काफी आगे है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष खंडेलवाल (आरएसएम), अतुल मिश्रा (टीएल), राजीव मेहरोत्रा, आलोक अग्रवाल, दीपक शर्मा, संजीव अग्रवाल, नवनीत टंडन, रतन केजरीवाल, इत्यादि लोगों का शोरूम अधिष्ठाता गौरव जैन, रोहित केजरीवाल और रूपेश माहेश्वरी ने स्वागत एवं धन्यवाद किया।