Kashi ka News अग्रवाल समाज के चुनाव में सभापति संतोष अग्रवाल 'हरे कृष्ण' एवं प्रधानमंत्री डॉ रचना अग्रवाल निर्वाचित

अग्रवाल समाज के चुनाव में सभापति संतोष अग्रवाल 'हरे कृष्ण' एवं प्रधानमंत्री डॉ रचना अग्रवाल निर्वाचित 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 31 मार्च, श्री काशी अग्रवाल समाज के त्रिवार्षिक चुनाव सत्र 2025-28 के चुनाव में पीली पर्ची ने जीत का परचम लहराया। रविवार को अग्रवाल समाज में कुल पंजीकृत 7838 सदस्यों में से 4548 सदस्यों ने कुल 55 पदों के लिए चुनाव मैदान में खड़े 111 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया था। 

चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने आधिकारिक परिणाम घोषित करते हुए बताया कि श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज टाउनहाल में सोमवार को प्रातः 8 बजे मतपेटी खोली गई उसके पश्चात मतगणना प्रारम्भ हुईं जो रात 9 बजे तक चली। पीली पर्ची के संतोष कुमार अग्रवाल 'हरे कृष्ण' 2701 मत पाकर अपने निकतम प्रतिद्वंदी सफ़ेद पर्ची के अशोक अग्रवाल 'नाटी ईमली' (1669 मत ) को 1032 मतों से हरा कर सभापति पद पर दूसरी बार निर्वाचित हुए। उपसभापति के पांच पदों पर पीली पर्ची से नीरज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल 'लायन', शशि बाला शाह एवं सफ़ेद पर्ची से बल्लभ दास अग्रवाल 'चंपालाल' विजेता रहें। वहीं प्रधानमंत्री पद पर समाज के इतिहास में पहली बार महिला प्रत्याशी पीली पर्ची से डॉ रचना अग्रवाल (2384 मत) निर्वाचित हुईं। उन्होंने पिछले दो वर्षों से समाज के प्रधानमंत्री पद पर काबिज रहें सफ़ेद पर्ची के संतोष कुमार करणघंटा (1859) को 525 मतों से हराया। अर्थ मंत्री पद पर पीली पर्ची से गौरव अग्रवाल 'सीए' एवं सहायक अर्थ मंत्री पर सफ़ेद पर्ची के विष्णु अग्रवाल 'सीए' ने जीत हासिल की। समाज की शिक्षण संस्थाओं में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद पर पीली पर्ची की डॉ मधु अग्रवाल प्रबंधक पद एवं डॉ रूबी शाह ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद पर सफ़ेद पर्ची से गरिमा टकसाली ने डॉ रितू गर्ग को हराकर विजयी हुईं। सहायक प्रबंधक पद पर सफ़ेद पर्ची से पवन मित्तल विजयी रहें। श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय (इंटर कॉलेज) के प्रबंधक/मंत्री पद पर सफ़ेद पर्ची से पंकज अग्रवाल 'एलआईसी' एवं सहायक मंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल 'डोरी वाले ' ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। मंत्री समाज पर सफ़ेद पर्ची से राजकिशोर अग्रवाल धर्मशाला मंत्री पद पर सफ़ेद पर्ची के गिरधर दास अग्रवाल 'चंपालाल', सहायक धर्मशाला अरुण कुमार अग्रवाल एवं भंडार विभाग के मंत्री पद पर पीली पर्ची से मनीष कृष्ण गुप्ता तथा सहायक मंत्री भंडार पर दिव्य विभव बंसल विजेता रहें। मंत्री समाज सेवा पर पीली पर्ची से बृजकमल दास अग्रवाल एवं सहायक मंत्री समाज सेवा पर अर्चना अग्रवाल ने जीत हासिल की। वहीं कार्यकारिणी के 33 पदों पर गोविन्द अग्रवाल 'बॉबी', शालिनी शाह, अरविन्द जैन, मोहन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, दीपक अग्रवाल 'किसान माचिस', दीपक अग्रवाल 'शिवाला', अनिल कुमार बंसल, कृष्ण मोहन अग्रवाल 'बच्चा भईया', मधु अग्रवाल, देवांग अग्रवाल, अमित अग्रवाल 'बाबी', अतुल गोयल,अमिता अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, उषा अग्रवाल, आलोक कुमार शाह, मोहन अग्रवाल 'छत्ता तले', देव प्रमोद अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, चंद्र मोहन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, ऋषि देव अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल 'चैतन्यश्री', अनिल अग्रवाल, अमृत अग्रवाल ने जीत हासिल की।

घोषणा के पश्चात ढोल नगाड़ो के बीच विजयी प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाया। समस्त विजेता प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने बधाई दी।