Kashi ka News. पहलगाम घटना के गुनहगारों किसी भी हाल में ना बख्शा जाए-मौलाना हबीबी

पहलगाम घटना के गुनहगारों किसी भी हाल में ना बख्शा जाए-मौलाना हबीबी

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 अप्रैल, काश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आंतकवादीयों द्वारा जिस बर्बरता पूर्वक 28 पर्यटको की हत्या की गई मै इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ और मोदी सरकार से मांग करता हुं कि किसी भी हालत में अब इन आंतकीयों एवं इनके आकाओं को चाहे भारत के अंदर हो या पाकिस्तान में छुपे हो उन्हें बख्सा ना जाए। उक्त बातें सदर-काजी-ए-शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। 

उन्होंने ने कहा कि भारत का हर सच्चा मुसलमान तथा सभी धर्मों के लोग इस क्रूरतापूर्ण घटना से मर्माहत है। अगर भारत के पीएम के किसी नीति के विरोध में कोई कुछ कहता है तो यह भारत के लोगों का संविधानिक अधिकार है इसका मतलब देशद्रोह नहीं है। मौलाना ने कहा कि आज देश की सुरक्षा के लिए सभी धर्मों के लोग पीएम मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह तथा सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है। इन आंतकीयों एवं पडोसी देश के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने मे देर नही करनी चाहिए, जिससे आगे कोई भी कैसी कायरता पूर्ण घटना को अंजाम देने की हिम्मत ना कर सके। अल्लाह मृतकों की आत्मा को उचित स्थान प्रदान करे एवं घायलों को जल्द स्वस्थ्य करे।