श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में उल्लास से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 7 अपैल, श्री काशी अग्रवाल समाज वाराणसी द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इण्टर कालेज चौखम्भा के प्रांगण में स्थापित श्रीराम जानकी मंदिर में रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को श्रीमती ममता अग्रवाल "मीनू" (मोती कटरा) एवं श्रीमती श्रुति जैन के संयोजकत्व में कन्या पूजन, श्रीराम जन्मोत्सव, संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ एवं भजन का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रभु श्रीराम दरबार की अलौकिक, मनोहारी, नयनाभिराम, भव्य सजीव झांकी सजायी गयी, रामभक्तों ने प्रभु श्रीराम दरबार का दर्शन कर अपने को परम सौभाग्यशाली माना। प्रभु श्रीराम के बाल मनमोहक रुप का जब लोगों ने दर्शन किया तो वहाँ उपस्थित सभी भक्तगण अपनी सुधि बुधि खोकर एकटक भगवान राम को ही देखते रहे। नन्ही बालिका अद्रिका अग्रवाल प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप में थी। भक्ति रस की ऐसी अदभुत निर्मल धारा बही की, वहाँ उपस्थित रामभक्तों को लगा कि वह लोग त्रेता युग में आ गये हैं और प्रभु श्री राम के साक्षात दर्शन कर रहे हैं।
प्रबंधक पंकज अग्रवाल एलआईसी एवं दिनेश कुमार अग्रवाल "डोरीवाले" ने सभी रामभक्तों को चन्दन का तिलक लगाकर तथा रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।
श्रीराम जन्मोत्सव के इस अविस्मरणीय कार्यक्रम में समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल हरे कृष्ण ज्वेलर्स", अध्यक्ष बल्लभ दास अग्रवाल "चम्पालाल", निवर्तमान प्रधान मंत्री संतोष कुमार जी "कर्णघंटा", मंत्री समाज राजकिशोर चन्द्र अग्रवाल, अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की प्रबंधिका श्रीमती गरिमा टकसाली, सहायक मंत्री पवन कुमार मित्तल, धर्मशाला मंत्री निरधर दास अग्रवाल "चम्पालाल", भंडार मंत्री मनीष कृष्ण गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल "सर्राफ", श्याम कृष्ण अग्रवाल "सुरेखा आर्ट्स", योगेश कुमार अग्रवाल जी "एच के दास", श्रीमती उषा अग्रवाल, हरीश कुमार अग्रवाल "पासा वाले", गोपाल दास अग्रवाल "काटनमिल", हेमंत अग्रवाल "बिल्डर", अनिल कुमार बंसल, कृष्ण शरण अग्रवाल, श्रीमती मेनका अग्रवाल, श्रीमोहन अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल "चैतन्य श्री", श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती शोभा अग्रवाल. श्रीमती मधु अग्रवाल, श्रीमती कल्पना पंकज अग्रवाल, श्रीमती रीता दिनेश अग्रवाल सहित समाज के अन्य विशिष्ट, गणमान्यजन, विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र प्रताप सिंह, शम्भू नाथ दूबे, चन्द्र मोहन सिंह, बिमल कुमार त्रिपाठी, डॉ नीरज कुमार अग्रवाल, श्रीमती अंजू टकसाली, रवि कुमार शुक्ला, शिव शंकर यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा।