शंकराचार्य कर-कमलों द्वारा धर्मशाला व श्री अन्न क्षेत्र का भूमि पुजन संपन्न।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 23 अप्रैल, इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन बनारस आनन्द निलयम ट्रस्ट द्वारा आशापुर, हरहुआ स्थित भगवानपुर में अतिथि गृह/धर्मशाला निर्माण एवं श्री अन्न क्षेत्र का जगदगुरु शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती महाराज के कर-कमलों द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन गंजी राजमौली गुप्ता ने बताया कि काशी के गौरव व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से हमारी संस्था पावन नगरी काशी में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अतिथि गृह/धर्मशाला एवं श्री अन्न क्षेत्र के निर्माण करा रही है। तकरीबन 170 कमरे का अतिथि गृह (धर्मशाला) में तीर्थ यात्रियों को मेन्टेनेन्स चार्ज में रहने की एवं 1000 लोगों के लिए प्रतिदिन निःशुल्क शुद्व भोजन का व्यवस्था रहेगा।
इस अवसर मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन गंजी राजमौली गुप्ता, वाइस चेयरमैन मदुला रामजी, उपाला श्रीनिवास गुप्ता, जनरल सेकेट्ररी डॉ विश्वेश्वर राव पुसरला, वुदुता पुरूषोत्तम सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।