Kashi ka News. भाजपा व एनजीओ द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' संगोष्ठी का आयोजन।

भाजपा व एनजीओ द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' संगोष्ठी का आयोजन। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी, काशी ग्रामोथान समिति एवं जागो और जगाओं फाउंडेशन के तत्वावधान में नदेसर स्थित रिगार्ड होटल के सभागार में रविवार को "एक राष्ट्र एक चुनाव" विषय पर संगोष्ठी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वाराणसी भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा रहे‌। इस अवसर पर हंसराज विश्वकर्मा ने बताया की अगर देश में एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था लागु होने से देश की विकास की गति और तेज़ हो जाएगी, क्योकि देश में बार-बार चुनाव से होने अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है जिससे छुटकारा मिलेगा। 

संगोष्ठी में मुख्य रूप से नामित सिंह, रीता गुप्ता, नेहा, नमिता सिंह, ममता पटेल, पूजा जैसवाल, लक्ष्मी सिंह, सारिका सिन्हा, डॉ जयप्रकाश सहित अनेकों एनजीओ के सचिव तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उषा राज मोर्या एवं स्वागत भाषण शशांक श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नर्मता सिंह ने किया।