Kashi ka News. बाबा महाश्मशान नाथ का त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन।

बाबा महाश्मशान नाथ का त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 3 अपैल, चैत्र नवरात्र के पंचमी तिथि से प्रारंभ श्री श्री 1008 बाबा महा श्मसान नाथ का त्रिदिवशीय श्रृंगार महोत्सव के प्रथम दिवस में दिनांक 2 अपैल, दिन बुधवार को बाबा का वैदिक विधियों से रुद्राभिषेक, भव्य श्रृंगार एवं आरती किया गया।  

कार्यक्रम के यजमान अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता से आचार्य बचाऊ महराज द्वारा पूरे शास्त्रोक्त विधि से रूद्राभिषेक के तत्पश्चात बाबा का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती कर पूजन पूर्ण कराया गया। इस अवसर पर बाबा के विग्रह तथा मंदिर को बेला, गुलाब, गेदा आदि के फूल-मालाओं, विद्युत झालरों से सजाया गया था।

बाबा के भोग मे विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान, खीर आदि के साथ विशेष कपाल खप्पर में शराब, विजया की बर्फी थी। मंदिर मे 11 बार सुन्दरकांड के बाद रात्रि तक भजन-कीर्तन के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ। 

इस अवसर में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी लल्लू बाबा, चैनूप्रसाद गुप्ता अध्यक्ष, गुलशन कपूर मंदिर व्यवस्थापक, बिहारी लाल गुप्ता महामन्त्री, संजय प्रसाद गुप्ता, दिलीप यादव, विजय शंकर पांडेय, दीपक तिवारी, मनोज शर्मा, गजानन पांडेय, विजय गुप्ता, सदन तिवारी सहित सैकड़ों भक्तगण शामिल थे।