Kashi ka News. सालासर हनुमान महोत्सव में कन्हैया मित्तल लगायेंगे हाजिरी।

सालासर हनुमान महोत्सव में कन्हैया मित्तल लगायेंगे हाजिरी। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 4 अप्रैल, श्री सालासर हनुमान महोत्सव का रजत जयंती वर्ष इस बार रामनवमी के अवसर पर दिन 6 अप्रैल, रविवार को महमूरगंज स्थित शुभम लान में धूमधाम से मनाया जायेगा। 

कार्यक्रम के संयोजक धानुका सिल्क के अधिष्ठाता गौरी शंकर धानुका ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला श्री सालासर हनुमान महोत्सव इस बार अत्यंत भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसमें चंडीगढ़ से 'जो राम को लाये है, हम उनको लाएंगे' गीत से दुनियाभर में विख्यात हो चुके कन्हैया मित्तल अपने सुरों से सालासर हनुमान के चरणों मे नमन करेंगे। वहीं पंजाब के गायक मयंक अग्रवाल भी इस महोत्सव में शामिल होकर देररात तक भक्तों को भजन गंगा में डुबकी लगवाते रहेंगे। 

गौरी शंकर धानुका ने बताया कि इस बार कोलकाता के 18 कारीगर पिछले 15 दिनों से हनुमान जी का दरबार सजा रहे है। जूट, कपास और अनाज की बालियों से सुसज्जित अतिभव्य एवं विशाल दरबार सजाया जा रहा है जिसमें पूर्वोत्तर भारत के बाँस की लकड़ियों का भी प्रयोग किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महोत्सव में श्री बालाजी मंडल, कोलकाता, राणी सती श्याम भक्त मंडल, वाराणसी, श्री श्याम मण्डल, वाराणसी, श्री श्याम बाल मंडल के कलाकार भी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव में सालासर बालाजी, राजस्थान के मुख्य महंत विनय पुजारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

कार्यक्रम को राधे गोविन्द केजरीवाल, भरत सराफ, दीपक बजाज, गणपत राय धानुका, सुरेश तुलस्यान एवं धानुका परिवार आदि गणमान्य जन तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने में लगे हुए है।