मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा ने राम मन्दिर में लगाया वाटर कूलर।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 6 अपैल, मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा द्वारा आज गुरूधाम कालोनी स्थित राम मंदिर में बच्चों के लिए दूसरा वाटर कूलर लगवाया।
संस्था की अध्यक्षा निशा अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा पहली महिला शाखा है जो विगत 24 वर्षों से निरंतर सेवा कार्य करती आ रही है, इसी कड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर लगाया जा रहा है जिसक लोकार्पण संस्था की अध्यक्षा श्रीमती निशा अग्रवाल द्वारा किया गया।
अध्यक्ष ने कहा कि यह वाटर कूलर गुप्त दान में मिला जिसने दिया है अपना नाम बताने के लिए मना किया है, यह बच्चों के लिए वाटर कूलर लगाकर गर्मी से निजात दिलाने के लिए लगाया गया है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
कार्यक्रम संयोजन में संस्था अध्यक्षा निशा अग्रवाल सचिव अनीता सिंघानिया कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल सहसचिव समता डीडवानिया प्रचार मंत्री सारिका प्रकाश एवं भावना भरतिया, मीना अग्रवाल, मीनू पोद्दार, अनीता जाजोदिया, नीतू नवलगडिया, सुमित्रा अग्रवाल, मीता मरोलिया, उषा तुलस्यान, मधु तुलस्यान, श्रेया तुलस्यान, मधु शाह, शांति रूंगटा, ललिता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, भावना भरतिया उपस्थित थीं।