Kashi ka News. रोटरी शिवगंगा द्वारा अपना घर आश्रम में किया गया अन्नदान।

रोटरी शिवगंगा द्वारा अपना घर आश्रम में किया गया अन्नदान। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 25 अप्रैल, रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा के सदस्यों ने शुक्रवार को सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम में असहाय व निराश्रित लोगों के बीच चावल, दाल, आटा, चना, चाय पत्ती, सब्ज़ी, तेल आदि अन्नदान किया और आश्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दुहराया। 

इस दौरान अपना घर के संस्थापक चिकित्सक दम्पति डॉ के निरंजन व डॉ कात्यायनी ने आश्रम की गतिविधियों की प्रोजेक्टर से जानकारी दी, सभी सदस्यों ने उनके प्रयासों की सराहना की और क्लब की ओर से आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। 

इस मौक़े पर क्लब अध्यक्ष अरविंद विनोद अग्रवाल, अजय कुमार, दिलीप गुप्ता, धीरज जैन, आशुतोष गुप्ता, आनन्द जौहरी, अविनाश विनोद अग्रवाल, सीए विवेक वर्मा, विकास खन्ना, शिखा पण्ड्या आदि सदस्य उपस्थित रहे।