करंट लगने से संविदा बिजलीकर्मी झुलसा, हालत नाजुक।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 4 अपैल, कैंट स्थित विजय नगर कॉलोनी में गुरूवार को रात्रि मे विद्युत बॉक्स मे तार जोडते वक्त करंट की चपेट में आने से एक संविदा बिजलीकर्मी बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बिजलीकर्मी को आनन-फानन मे मंडलीय चिकित्सालय उपचार के भेजा गया।
मडुवाडीह उपकेंद्र डीटीएच केंद्र पर पर कार्यरत संविदा बिजलीकर्मी गोविंद कुमार (25) चंदापुर, लोहता का निवासी बताया गया है। गुरुवार को रात मे कैंट क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी में विद्युत लाइन मे गडबडी को ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ करके बॉक्स में तार जोड़ने के दौरान दूसरा तार सम्पर्क में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस कर खंभे से नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों एवं बिजलीकर्मियों द्वारा तत्काल गोविंद को मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा ले जाकर भर्ती कराया गया, जहाँ पर बिजलीकर्मी का हालत नाजुक बताया जा रहा है।
घटना के बाद से घायल कर्मी को देखने के लिए विभाग के किसी अधिकारी के नहीं आने से बिजली कर्मचारियों में काफी नाराजगी बनी हुई है।