Kashi ka News. भारत विकास परिषद द्वारा भजन संध्या का आयोजन।

भारत विकास परिषद द्वारा भजन संध्या का आयोजन। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 अप्रैल, भारत विकास परिषद काशी, प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय नीलकण्ठ शाखा ने लक्सा स्थित खाटू श्याम मंदिर में रविवार को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ शाखाध्यक्ष कमल कुमार सिंह, सचिव संजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मंजू गौतम व महिला संयोजिका (सहभागिता) गीता सिंह सहित सदस्यों ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पण करते हुए बाबा खाटू श्याम से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों के आत्मा की सद्गति हेतु प्रार्थना किया व सभी घायलों को शीघ्रता शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के संयोजक सुनीता-सुनील अग्रहरी व उषा-सतीश सिंह रहें।

इस कार्यक्रम में प्रान्तीय दायित्वधारी गतिविधि संस्कार के सह-संयोजक राकेश मौर्य, सह-महिला सहभागिता नन्दिनी सिंह, शाखा की गतिविधि संयोजक संपर्क, संस्कार, सेवा, पर्यावरण व महिला सहभागिता की प्रियंका मिश्रा, राजीव गुप्ता, विभा मौर्या, अलंकार कुशवाहा सहित सीमा-प्रवीण श्रीवास्तव, सोनिका गुप्ता, गीता सिंह, सरिता श्रीवास्तव, यशोदा-रवि प्रकाश बरनवाल, पूनम-उमा शंकर जायसवाल, विशाल कपूर, अनुज भार्गव आदि भक्तगण उपस्थित रहें।