महमूरगंज में नवीन प्रतिष्ठान स्वर्णाव्या ज्वैलर्स का भव्य उद्घाटन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 29 अप्रैल, वाराणसी शहर के प्रतिष्ठित आभूषण व्यवसायी परिवार अन्नपूर्णा ज्वैलर्स प्रा0लि0 ने नवीनतम रिटेल प्रतिष्ठान स्वर्णाव्या का सोमवार को महमूरगंज मे भव्य उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राघवेंद्र चड्डा यूनिट हेड, दैनिक जागरण (हल्द्वानी), डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु व रविन्द्र जायसवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अशोक कुमार तिवारी मेयर वाराणसी, रवि सर्राफ तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्व भैरवनाथ वर्मा द्वारा स्थापित अन्नपूर्णा ज्वैलर्स प्राईवेट लिमिटेड पिछले 50 वर्षों से आभूषण व्यापार के क्षेत्र में अपनी विश्वसनीयता और उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है। इसी श्रृंखला में नवीन रिटेल प्रतिष्ठान स्वर्णाव्या का शुभारंभ किया गया है। यहाँ पर ग्राहकों को सोने, हीरे और चांदी के उत्कृष्ट आभूषण तथा पारंपरिक कुंदन, पोल्की, जड़ाऊ व एंटीक डिज़ाइनों का अनूठा संग्रह परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहित वर्मा, सुमित वर्मा, कमल कुमार सिंह, राजु वर्मा बिछिया वाले, सतीस कुमार सिंह, किशोर कुमार सेठ सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।