Kashi ka News. मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा ने लगाया वाटर कूलर।

मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा ने लगाया वाटर कूलर। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 4 अपैल, मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा द्वारा आज शुक्रवार को दुर्गाकुंड स्थित माध्यमिक विद्यालय दीनदयाल नगर (कबीर नगर कॉलोनी) में बच्चों के लिए वाटर कूलर लगवाया। 

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा निशा अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा पहली महिला शाखा है जो विगत 24 वर्षों से निरंतर सेवा कार्य करती आ रही है, इसी कड़ी में गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर लगाया जा रहा है जिसका लोकार्पण संस्था की समाजसेवी मीना अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशा मोदी, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजोरिया मोदी द्वारा किया गया। 

स्कूल की प्रिंसिपल शशि बाला ने कहा कि यह संस्था बच्चों के लिए वाटर कूलर लगाकर गर्मी से निजात दिलाने के लिए लगाया गया है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे लगभग 200 बच्चें लाभान्वित होगे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजू सिंह प्राइमरी विंग की प्रिंसिपल, संस्था अध्यक्षा निशा अग्रवाल, सचिव अनीता सिंघानिया, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सह सचिव समता डीडवानिया, प्रचार मंत्री सारिका प्रकाश एवं भावना भरतिया आदि उपस्थित थीं।