Kashi ka News. धरनारत छात्र शिवम का कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर दी बधाई।

धरनारत छात्र शिवम का कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर दी बधाई। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 6 मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार बीएचयू में धरनारत छात्र शिवम् सोनकर से मिल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। 

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार बीएचयू में धरनारत छात्र शिवम् सोनकर से मिल उनका माल्यार्पण किया गया। शिवम् का संघर्ष रंग लाया और भाजपा सरकार को झुकना पड़ा विश्वविद्याल प्रशासन द्वारा एक पत्र जारी कर शिवम् सोनकर के दाखिला हेतु आश्वस्त किया गया न्याय की लड़ाई को न्याय तक लड़ने वाले शिवम् सोनकर से मिलकर हम कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया। शिवम् ने संघर्ष के मिशाल को कायम किया है उनके संघर्ष के बदौलत आज सरकार को झुकना पड़ा। किसी भी अन्याय अत्याचार दमन के खिलाफ अगर मजबूती से लड़ा जाएगा तो निश्चित हुक्मरानों को झुकना पड़ेगा। भाजपा कितना भी संवैधानिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आघात करे पर हम सबको मिलकर लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करना है और अन्याय के खिलाफ न्याय की आवाज उठाने वाले हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा रहना है जो अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है। शिवम् को सफलता इसीलिए मिली कि शिवम् अडिगता से संघर्ष किए, एक बार पुनः इस क्रांतिकारी छात्र को सलाम हम कांग्रेसजन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और साथ यह भी आश्वस्त करते है की भविष्य में अगर किसी प्रकार की जरूरत शिवम् सोनकर को पड़ती है तो हम कांग्रेसजनों से संपर्क करे हम सब उनके लिए खड़े व डटे रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई ऋषभ पांडेय, चंचल शर्मा, रोहित दुबे, अनुभव राय, दिलीप सोनकर, शशांक सिंह, विनीत चौबे आदि लोग रहे।