Kashi ka News. विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव समय की मांग- डॉ दयाशंकर मिश्र

विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव समय की मांग- डॉ दयाशंकर मिश्र 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 29 अप्रैल, दानपुर रिंग रोड वाराणसी स्थित मन्नत लॉन के प्रांगण रविवार को प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज विश्वकर्मा सदस्य विधान परिषद ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु आयुष औषधि प्रशासन राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव समय की मांग है। 

कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ अजय कुमार मिश्रा जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा वाराणसी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जे पी दुबे, प्रवीण सिंह, राम प्रकाश दुबे, विनय मौर्य, श्रीमती सुष्मिता सेठ सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।