Kashi ka News. दक्षिणी क्षेत्र का आठ वर्षों में सर्वाधिक विकास हुआ-डॉ नीलकंठ तिवारी

दक्षिणी क्षेत्र का आठ वर्षों में सर्वाधिक विकास हुआ- डॉ नीलकंठ तिवारी

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 3 अपैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में पिछले आठ वर्षों से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। बनारस के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास योजनाएं पूरी हुई हैं। पक्के महाल समेत अन्य स्थलों की गलियां स्वच्छ होकर अब सेल्फी प्वाइंट बन गई हैं। गंगा घाट, काशी विश्वनाथ धाम एंव नमो घाट देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 

उक्त जानकारी पराडकर स्मृति भवन में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में योगी सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियां साझा करते हुए शहर दक्षिणी के पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 5000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य पूरे किए गए हैं। इनमें 2000 करोड़ रुपये केवल आध्यात्मिक विकास पर खर्च किए गए हैं। पक्के महाल की गलियों का निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं सवच्छत के कार्य हुए हैं।घाटों के विकास पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। विश्वनाथ धाम में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। तीनों अंतगृही परिक्रमा श्री विश्वेश्वर खंड, श्री ओंकारेश्वर खंड और श्री केदारेश्वर खंड के मार्ग में आने वाले सैकड़ों मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया गया है। द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्टभैरव, नौ गौरी के मंदिरों को पावन पथ योजना से जोड़कर 114 मंदिरों का पुनरुद्धार किया गया है। नमो घाट के निर्माण के साथ ही महोदरी विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य किए गए हैं। मंडलीय चिकित्सालय को अपडेट किया गया है। एमसीएच विंग की स्थापना, जिला महिला अस्पताल का उच्चीकरण, बेनिया जच्चा-बच्चा अस्पताल का पुनर्निर्माण और स्वास्थ्य क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हुई हैं। श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय को मल्टी स्टोरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए 216 करोड़ रुपये की प्राथमिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिसमें से 135 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 90 ट्यूबवेल स्थापित किए जा चुके हैं और 16 और प्रस्तावित हैं। कोनिया पुल बन चुका है और जल्द ही कज्जाकपुरा फ्लाईओवर जनता को समर्पित किया जाएगा। बेनिया और टाउन हॉल अंडरग्राउंड पार्किंग 125 करोड़ रुपये की लागत से बन चुकी है। 30 करोड़ रुपये की लागत से गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग को गौरव पथ के रूप में विकसित किया गया है। गोदौलिया से मैदागिन तक की सड़क को बार-बार मरम्मत की आवश्यकता नहीं होगी। 34 करोड़ रुपये की लागत से दशाश्वमेध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूरा हो चुका है। 26 पार्कों, सरोवर व कुंड का सौंदर्यीकरण किया गया है। मणिकर्णिका घाट के विकास कार्य जारी हैं और दालमंडी क्षेत्र का मार्ग चौडीकरण व निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। योगी सरकार के इन आठ वर्षों में दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में अबतक का सर्वाधिक विकास कार्य हुआ है‌।