बनारसी पान का नवीनतम प्रतिष्ठान द पान टेस्ट का हुआ भव्य उद्घाटन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 30 अप्रैल, सिगरा स्थित होटल सिद्धार्थ के सामने नवीनतम प्रतिष्ठान द पान टेस्ट का मंगलवार को भव्य उद्घाटन किया गया।
उदघाट्न के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया के कर-कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता मुन्ना चौरसिया ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर ग्राहकों के लिए काशी की प्रसिद्ध थाई पान, रोज गोल्ड पान, बनारसी नरगिस पान, फायर पान, गोल्डेन पान एवं पलंग तोड़ पान सहित सौ किस्म के पान प्रमुख रूप से उपलब्ध है। हम लोग शादी- विवाह, बर्थ डे आदि समारोहों में स्टॉल के माध्यम से ग्राहकों को सेवा देने के साथ ही हमारे यहाँ से ग्राहक की मांग पर देश ही नहीं विदेशों में भी बनारसी पान उपलब्ध कराया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजीव अग्रवाल, अभिषेक भट्टाचार्य, डॉ रितु गर्ग, डॉ संजय गर्ग, रूपेश महेश्वरी, महेश चौधरी, पूर्णिमा सोनी, अरविंद अग्रवाल, धनंजय चौरसिया, भरत चौरसिया, उत्सव चौरसिया, वैभव चौरसिया सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

