Kashi ka News. श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ संपन्न।

 श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ संपन्न। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। श्री रामनवमी के पावन पर्व पर श्री काशी अग्रवाल समाज के सदस्यों ने दुर्गाकुंड स्थित विश्व प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर के प्रागंण में संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया। 

इस यात्रा में अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल 'हरे कृष्ण' एवं रंजना अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में सदस्यों एवं महिलाओं ने नंगे पांव श्री हनुमान ध्वजा धर्मसंघ से संकटमोचन मंदिर में ले जाकर हनुमान जी के चरणों में अर्पित किया। 

यात्रा के दौरान समाज सेवा विभाग द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर भक्तगणों को शीतल जल पिलाया गया। अध्यक्ष शशिबाला शाह ने ध्वजा यात्रा में शामिल भक्तों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

संकटमोचन मंदिर में पहुंचकर सभी भक्तगणों ने श्रीराम की स्तुति, हनुमान चालीसा का पाठ के तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया। इस दौरान मंदिर परिसर श्री रामचरित मानस की चौपाइयों एवं जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम समापन पर भक्तगणों में प्रसाद का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से कौशल शर्मा, महेश चौधरी, अरविन्द जैन, संजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल 'लायन', मंत्री समाज राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, समाज सेवा मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अतुल गोयल, रौनक गोयल, अमरचंद अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, उषा गनेरीवाल सहित सैकड़ो भक्तगण शामिल रहे।