Kashi ka News. सालासर बालाजी दिव्य दरबार में कलाकारों ने लगाई हाजिरी।

सालासर बालाजी दिव्य दरबार में कलाकारों ने लगाई हाजिरी। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 6 अपैल, श्री सालासर हनुमान महोत्सव के रजत जयंती वर्ष में विश्व विख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने रविवार को महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में श्री सालासर बालाजी का दिव्य दरबार मे हाजिरी लगाई। देश भर से आये विख्यात कलाकारों ने सुमधुर भजनों से बालाजी का सांगीतिक श्रृंगार किया। 

कार्यक्रम में चंडीगढ़ से आये कन्हैया मित्तल ने जब मंच से 'जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे' भजन गाया तो समूचा प्रांगण जय बालाजी की जय जयकार से गूंज उठा। उन्होंने 'बालाजी अच्छा लागे से' 'बालाजी तुम्ही दिखा करो', 'बालाजी का प्यारा सजो दरबार', 'मेरी आस बालाजी' जैसे भजनों से भक्तों की खूब झुमाया। इसके बाद उन्होंने दर्जनों भजन सुनाकर सबको रसासिक्त कर दिया। भजन गायक मयंक अग्रवाल ने 'छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना' सुनाया, 'थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे', 'दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, श्रीराम चले ना हनुमान के बिना', 'म्हारो बेड़ो पार लगा दीजियो सालासर हनुमान', 'मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है बजरंगी संभालो परिवार तेरा है' आदि भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री राणीसती श्याम भक्त मण्डल एवं श्याम मण्डल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने हनुमान चालीसा के बाद 'तेरा दर तो हकीकत में जन्नत का नजारा है' 'बालाजी घर आ जाना' 'वीर हनुमाना अति बलवाला' आदि भजनों की प्रस्तुति दी।

इसके पूर्व सायंकाल गोधूलि बेला में सालासर बालाजी, राजस्थान से आये मंदिर के मुख्य महंत विनय पुजारी एवं हेमंत पुजारी के पावन सानिध्य में आयोजक गणपत राय धानुका एवं गौरीशंकर धानुका ने सपत्नीक पूजन अर्चन कर अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर मुख्य रूप से राधेगोविन्द केजरीवाल, दीपक बजाज, अनूप सराफ, महेश चौधरी, विजयकृष्ण अग्रवाल, जितेंद्र जैन, सुरेश तुलस्यान, अजय खेमका, कृष्ण कुमार काबरा आदि सहित हजारों की संख्या में भक्त शामिल रहे।