Kashi ka News. वाराणसी व्यापार मंडल ने पाकिस्तान का पुतला फूंका व काश्मीर मे राष्ट्रपति शासन की मांग।

वाराणसी व्यापार मंडल ने पाकिस्तान का पुतला फूंका व कश्मीर मे राष्ट्रपति शासन की मांग। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 25 अप्रैल, वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वाधान मे एवं अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में वाराणसी व्यापार मण्डल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में पीलीकोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया एव काश्मीर मे राष्ट्रपति शासन की मांग किया गया। 

इस मौके पर उपस्थित समस्त व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका और अध्यक्ष अजीत सिंगग बग्गा नें सरकार से मांग किया की कश्मीर में हिंदुओं पर हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू कर आतंकियों के खिलाफ कठोर सैन्य कार्रवाई किया जाए। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रमेश निरंकारी, संजय जायसवाल विशेश्वर गंज अध्यक्ष, महामंत्री कवीन्द्र जायसवाल, सहमहामंत्री मनीष गुप्ता, युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता, दीप्तिमान देव गुप्ता, प्रभाकर, राजीव वर्मा, अरविन्द जायसवाल, अमन जायसवाल, अनुभव जायसवाल, पवन गुप्ता, विकास गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हाजी शाहिद, प्रभाकर सिंह, गौरव भाटिया, सत्यदीप सिंह, हुमा बानो, संगीता चौबे, सोनी खान, राजीव वर्मा, सुनील चौरसिया, अनुभव, अरविंद, बृजमोहन मिश्रा, कुरैशी, ब्रिजमनी दुबे, गोपालजी, असद सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।