15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 25 मई, किसी खिलाड़ी के खुश रहने के लिए शरीर, दिमाग एवं आत्मा के आपसी तालमेल की नितांत आवश्यकता है। एक का भी अभाव आपके लक्ष्य एवं खुशी को प्रभावित करेगा। तीनों का तालमेल उसे एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में तैयार करता है। उपरोक्त बातें ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सिएट कॉलेज गहनी के फुटबॉल मैदान पर रविवार को सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा।
डॉ राममूर्ति सिंह ने खिलाड़ियों को लक्ष्य के प्रति सतत जागरूक रहने के लिए कहा, साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर शशिकांत सिंह ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के पूर्व सभी खिलाड़ियों को यूपीएससी के आयोजन सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह के द्वारा उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर डॉ एस के सिंह, डॉ राममूर्ति सिंह, नवीन सिंह एवं शशिकांत सिंह को यूपीएससी के तरफ से सम्मानित किया गया। कुल एक सौ पन्द्रह खिलाड़ियों ने ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर पन्द्रह दिवसीय फुटबाल शिविर का शुभारंभ किया।
प्रशिक्षण शिविर को लाइसेंसधारी साकेत सिंह, अमित, मनजीत एवं सचिन प्रशिक्षित करेंगे। इस अवसर पर निलेश सिंह, शरद सिंह, प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, संजय, मोना वर्मा, संतोष, कलीम अली, शैलेंद्र प्रधान, अनुराग, अरुण, बिट्टू एवं यूपीएससी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।