16 वर्षीय किशोर की गंगा मे डूबकर हुई मौत।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 29 मई, जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज, डिगिया का रहने वाला शौर्य सेठ (16) पुत्र विनोद सेठ गुरूवार को घर से सुबह 5 बजे क्रिकेट खेलने जाने की बात कहकर निकला और 9 बजे तक वापस ना आने पर परिजनों ने खोजबीन चालू कर दी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर एक किशोर की बॉडी मिली है। परिजनों ने उसकी शिनाख्त शौर्य सेठ के रूप में की है। शौर्य की बॉडी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।