Kashi ka News. महिला ने लगायी वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पीआरओ पर 17 लाख की ठगी का आरोप।

 महिला ने लगायी वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पीआरओ पर 17 लाख की ठगी का आरोप। 

 ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 मई, पुलिस भर्ती और हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) दीपक रानावत पर लगा है। मैनपुरी निवासी पीड़ित महिला अनीता यादव ने वाराणसी पहुंचकर स्वयं पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई है। 

पीड़िता का आरोप है कि दीपक रानावत ने पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 और दिल्ली हाईकोर्ट में स्टेनो पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 17 लाख रुपए की ठगी की। नौकरी की लालच में महिला ने अपने जेवर बेच डाले और ब्याज पर भी पैसे उठाए। इतना ही नहीं, उसने पुलिस कमिश्नर को कुछ वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट भी दिखाए, जिसमें दीपक रानावत होने का दावा किया गया है। महिला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि जुलाई 2024 में पीआरओ दीपक रानावत से बातचीत हुई थी। उन्होंने दावा किया कि उनका एक जानकार संदीप संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में कार्यरत है और वह किसी भी सरकारी भर्ती में नौकरी लगवा सकता है। 

महिला का कहना है कि संदीप को 16 लाख रुपए नकद दिए गए, वहीं एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। यह सारा लेन-देन दीपक रानावत के कहने पर हुआ। 

पीड़िता ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को मथुरा बस स्टैंड के पास संदीप को 8 लाख रुपए दिए गए और शेष 8 लाख रुपए भी वहीं पर दीपक के निर्देश पर दिए गए। आरोपी ने 15 अक्टूबर 2024 तक बेटे की नौकरी लगवाने का वादा किया था, लेकिन समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और दीपक रानावत ने फोन उठाना बंद कर दिया।