Kashi ka News. डॉ अक्षत कौशिक ने आईएनआई सीईटी 2025 परीक्षा में 8वां रैंक लाकर रचा इतिहास।

डॉ अक्षत कौशिक ने आईएनआई सीईटी 2025 परीक्षा में 8वां रैंक लाकर रचा इतिहास। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 मई, पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स को डॉ अक्षत कौशिक की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है, जिन्होंने प्रतिष्ठित आईएनआई-सीईटी 2025 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 8वां हासिल की है, जिससे पूरे पूर्वांचल क्षेत्र और बड़े पैमाने पर चिकित्सा समुदाय को बहुत गर्व हुआ है। 

डॉ अक्षत कौशिक, डॉ ए के कौशिक (चेयरमैन, पॉपुलर ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स) और डॉ किरण कौशिक (मैनेजिंग डायरेक्टर, पॉपुलर हॉस्पिटल्स) के बेटे हैं। उनकी शैक्षणिक यात्रा असाधारण रही है, जो उनकी अटूट लगन और प्रतिभा को दर्शाती है। 

उनकी कुछ प्रारंभिक शैक्षणिक उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं- आल इंडिया रैंक 1 इन केवीपीवाई एम्स 2019 में एआईआर 3, नीट 2019 में एआईआर 3, देश की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी चिकित्सा परीक्षाओं में उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और उत्कृष्टता की खोज का प्रमाण है। 

पॉपुलर ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की ओर से हम डॉ अक्षत कौशिक को हार्दिक बधाई देते हैं और उनके भविष्य के सभी प्रयासों में उनकी निरंतर सफलता की कामना करते हैं। उनकी यात्रा, विशेष रूप से पूर्वांचल और पूरे भारत में, महत्वाकांक्षी चिकित्सा पेशेवरों के लिए एक सच्ची प्रेरणा है। आपने पूर्वांचल को गौरवान्वित किया है।