Kashi ka News. भारत विकास परिषद नीलकंठ शाखा द्वारा समर कैम्प।

भारत विकास परिषद नीलकंठ शाखा द्वारा समर कैम्प। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 मई, भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकंठ शाखा द्वारा आशापुर स्थित कंपोजिट स्कूल के प्रागंण में बाल संस्कार कार्यशाला का वीर सावरकर के जयन्ती पर उमाशंकर जायसवाल एवं यशोदा बरनवाल के संयोजन में आरम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रिचा सिंह ने बताया कि इस स्कूल में सन् 2023 से प्रतिवर्ष समर कैंप का आयोजन होता रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने इस वर्ष से सभी कंपोजिट व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप को आयोजित करने का निर्देश दिया है।  

कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत गायन से हुआ।इसके बाद सभी बच्चों को फूल-पत्तों से बंदरवार व बुके बनाना, प्राकृतिक खादों के बारे में एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों को लगाने व बचाने तथा कैरम खेल के बारीकियों के बारे में बताया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ के बाद फ्रूटी व गुड़-चना का वितरण हुआ।

समर कैम्प में मुख्य रूप से शाखाध्यक्ष कमल कुमार सिंह, संजोजक रवि प्रकाश बरनवाल, विद्यालय की सभी शिक्षिकाएँ व बच्चे मौजूद रहें।