Kashi ka News. भाविप के समर कैम्प में बतायें गए पत्रकारिता के गुण ।

भाविप के समर कैम्प में बतायें गए पत्रकारिता के गुण।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 30 मई, भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकंठ शाखा द्वारा आशापुर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल में बाल संस्कार कार्यशाला में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एआरपी (हिन्दी) रविन्द्र यादव व विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रिचा सिंह ने पत्रकारिता के गुण बताए। 

इस मौके पर रवि प्रकाश बरनवाल द्वारा बच्चों को पुराने अखबार वितरित करके ड्रा द्वारा एक अक्षर बच्चों से निकलवा कर उस अक्षर से छपे खबर को बच्चों से पढ़वाया गया और उसके बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सभी बच्चों के साथ राष्ट्रीय गीत गायन के बाद फूलों से बने गुलदस्ता रविन्द्र यादव को दिया। तत्पश्चात बच्चों में गुड़, चना व टाफी का वितरण हुआ।