साकेत सिंह के नेतृत्व में आठ प्रशिक्षक दे रहे हैं खिलाड़ियों को ट्रेनिंग।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 मई, शारीरिक और मानसिक क्षमता के अभाव में एक फुटबॉल खिलाड़ी द्वारा बेहतर परिणाम देना संभव नहीं है । अतः एक खिलाड़ी के लिए मैच जीतने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है"। उपरोक्त बातें प्रशिक्षु फुटबॉल खिलाड़ियों को बताते हुए तीसरे दिन मुख्य प्रशिक्षक साकेत सिंह ने फुटबॉल खिलाड़ियो से कहीं।
आठ ग्रुपों में बैठे हुए खिलाड़ी सिएट कॉलेज के गहनी खेल मैदान पर सायं 4.30 से 6:00 तक कठोर परिश्रम करते हुए फुटबाल प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं।
मंगलवार को खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन ने कहा कि एक खिलाड़ी मैदान में अपने एक्शन से बोलता है और उसका एक्शन उसके अभ्यास पर निर्भर करता है। इसके लिए उसकी शारीरिक और मानसिक क्षमता उसकी सहायता करती है। ट्रेनिंग के दौरान आपको इसे बढ़ाना होगा।
प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक साकेत सिंह के नेतृत्व में मनजीत, अमित, आरिज, अजीज, नसीम, सचिन, इंदर एवं यासिर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।