Kashi ka News. नारी शक्ति ही देश की कणधार है- रेखा लाठ

 नारी शक्ति ही देश की कणधार है- रेखा लाठ

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 29 मई, होटल हरि विला, सिद्धगिरी बाग में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय द्वितीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष रेखा लाठ, शालिनी सिंघल, मधु लाठ तथा अनेकों प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेखा लाठ प्रांतीय अध्यक्ष, शालिनी सिंघल, मधु लाठ द्वारा दीप प्रज्ज्वन से हुआ। 

अध्यक्षा मनीषा अग्रवाल, सचिव क्षमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता कंदोई ने आतिथियों का दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में प्रांतीय प्रकल्पों की रूपरेखा तैयार की गई साथ ही सभी पदाधिकारी ने अपने अमूल्य विचार साझा किए। 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज की महिलाए हर समाज में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है महिलाएं देश की कणधार है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरोही अग्रवाल ने रामजी पर नृत्य तथा निष्ठा एवं श्रेया ने दुर्गा जी एवं शिव तांडव प्रस्तुत किया। सभा का मुख्य आकर्षण छोटे से प्रकृति का तबला वादन रहा। 

कार्यक्रम का संचालन स्मिता लोहिया व समता डीडवानिया ने किया। शाखा सदस्य उषा तुलस्यान, कविता अग्रवाल, नीतू मुरारका, मधु तुलस्यान, किरण तुलस्यान, सरोज तुलस्यान, अनीता सिंघानिया, रजनी कनोडिया, उषा धानुका द्वारा एक बिटिया को साइकिल दी गई तथा मोदी का नारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के अंतर्गत एक बिटिया की साल भर की स्कूल फीस दी गई और जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग दिया गया।