Kashi ka News. भारत विकास परिषद नीलकंठ शाखा द्वारा निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ।

भारत विकास परिषद नीलकंठ शाखा द्वारा निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 25 मई,भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा द्वारा न क्षय इति अक्षय के पावन अवसर अक्षय तृतीया पर गोविंदपुरा, चौक क्षेत्र में गोविन्देश्वर महादेव मंदिर के पास जल सेवा के शुभारंभ से आरम्भ हुए निःशुल्क प्याऊ का द्वितीय प्याऊ महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद हिन्द फौज के आदर्श नेता रास बिहारी बोस जी जन्म जयन्ती दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चौराहा के निकट अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, सचिव संजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मंजू गौतम व निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु मिष्ठान खिलाकर कर किया गया। 

इस सेवाकार्य में शाखाध्यक्ष कमल कुमार सिंह, सचिव संजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मंजू गौतम व निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता सहित स्थानीय नागरिक गण उपस्थित रहें। सचिव संजीव श्रीवास्तव ने रास बिहारी बोस जी द्वारा मां भारती के आजादी में दिए गए योगदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किएं ।