Kashi ka News. यदि देश को बचाना है तो गाय को बचाना होगा-नवल किशोर

यदि देश को बचाना है तो गाय को बचाना होगा-नवल किशोर

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 मई, गाय हमारी संस्कृति एवं जीवन का मूल आधार है, कृषि, पशुपालन, बागवानी एवं कृषि आधारित उद्योग की पूरी संरचना गाय पर ही निर्भर रहती थी, यदि इस देश को बचाना है तो गाय को बचाना होगा। उक्त बातें अखिल भारतीय सह गौ सेवा प्रमुख नवल किशोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौ सेवा विभाग द्वारा संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोइराजपुर में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कही। 

उन्होंने बताया कि कि हमारी देसी गायों का दूध ही नहीं गोबर और गोमूत्र भी औषधि, खाद एवं कीटनाशक के रूप में उपयोग हुआ करता था।

गौ सेवा के प्रांत संयोजक अरविंद ने बताया कि गौ विज्ञान परीक्षा में पूरे काशी विभाग में तीन हजार पांच सौ सहित प्रांत में 7000 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। स्मृति शुक्ला, प्रियांशी मिश्रा, आदित्य मौर्य, अनुष्का मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, श्रद्धा यादव, दिव्यांशी सिंह ने विभिन्न वर्गों प्रथम स्थान, स्नेहा पटेल, वैष्णवी प्रजापति, निशा खान, किंजल गौतम, अनु सिंह, शालिनी पटेल, श्वेता गुप्ता, श्रेया गौतम, परी जायसवाल, कुमकुम गुप्ता, नंदिनी गुप्त, श्रुति भारती, निधि पांडे, आराध्या पांडे ने द्वितीय स्थान एवं नैंसी सिंह, पूनम राय, अक्षिता मौर्य, अब्दुल मुतालिब, अंजलि राजभर, नित्य राय, सत्यम, संजना, सृष्टि पांडे, शिवांगी गुप्ता, दीपक सेठ, पलक कनौजिया, वैभव चकरवाल, प्रथमेश सिंह, अद्वैत अनद, सौम्या सिंह आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना सिंह एवं संचालन डॉ संजय सिंह गौतम ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर जेपी लाल, गंगाधर राय, डॉ नीलम सिंह, नागेश उपाध्याय, अजय मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।