Kashi ka News. महापौर शिलापट्ट पर लागत गायब देख भड़के, जेई से पूछा ‘काम करने लायक हो भी या नहीं?

 महापौर शिलापट्ट पर लागत गायब देख भड़के, जेई से पूछा ‘काम करने लायक हो भी या नहीं?

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 मई, नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई जब शिलापट्ट पर परियोजना की लागत अंकित न होने पर वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी भड़क उठे। 

सोमवार शाम वार्ड संख्या-99, बंधू कच्चीबाग स्थित पीलीकोठी पर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में शेड निर्माण कार्य के शिलान्यास के दौरान यह घटना घटी। महापौर ने 3.5 करोड़ की इस परियोजना का शिलान्यास किया, लेकिन जब उन्होंने शिलापट्ट देखा तो उसमें कार्य की लागत का कोई उल्लेख नहीं था। यह देख वे आगबबूला हो उठे और मौके पर मौजूद नगर निगम के जेई सुखपाल सिंह (आदमपुर जोन) और एई अगम कटियार (विकासपुर) को जमकर फटकार लगाई। 

उन्होंने कहा कि आपको लागत नहीं पता थी? आपको कब पता चला? आप क्या हैं? नौकरी करना जरूरी है आपको? जब आपको कार्य की लागत नहीं पता, तो आप काम करने लायक हैं क्या? यह काम पिछले एक महीने से चल रहा है और अब तक संबंधित अधिकारी को यह भी नहीं पता कि परियोजना कितने की है। उन्होंने स्पष्ट आदेश देते हुए कहा कल तक हर हाल में शिलापट्ट पर लागत अंकित करवा दी जाए, चाहे खुदवाकर हो या जैसे भी। महापौर ने एई अगम कटियार को भी नहीं बख्शा। उन्होंने पूछा एई कौन है? आपने यह नहीं देखा? आपको प्रोजेक्ट की लागत पता है? 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट है, यह जानकारी आपको होनी चाहिए। आकलन पर ही दुनिया चलती है। बजट कैसे बनाते हो? ऐसे ही काम करते हो नगर निगम में? कल तक या तो बोर्ड बदला जाए या इसमें लागत की जानकारी लिख दी जाए। 

महापौर ने जानकारी दी कि 3.5 करोड़ की लागत से एक बड़े गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है, जहां आस-पास के क्षेत्रों से कूड़ा जमा होगा और उसे तत्काल करसड़ा प्लांट भेजा जाएगा। यहां जल्द ही शेड का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। 

इस पूरी घटना का वीडियो और विवरण अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं नगर निगम के अधिकारी शिलापट्ट को सुधारने और महापौर के निर्देशों को तत्काल लागू कराने की कवायद में जुट गए हैं।