Kashi ka News. युवा कांग्रेस नेता चंचल शर्मा व धीरज सोनकर को कोर्ट से मिली राहत।

युवा कांग्रेस नेता चंचल शर्मा व धीरज सोनकर को कोर्ट से मिली राहत। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 29 मई, प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के दौरान पीएम की फोटो पर मिट्टी फेंकने के आरोप में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चंचल शर्मा एवं कैंट विधानसभा अध्यक्ष धीरज सोनकर को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने बृहस्पतिवार को रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने पक्ष रखा। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड ने भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उन्हें सूचना मिली कि युवा कांग्रेस के सदस्यों का 23 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है। इस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के साथ गुरुधाम चौराहे पर बैरियर लगाकर मौजूद थे। दोपहर 12:15 बजे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में एक समूह संसदीय कार्यालय का घेराव और धरना-प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ रहा था, जिसमें युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत तिवारी, प्रदेश महासचिव चंचल शर्मा, धीरज सोनकर, मयंक सिंह समेत लगभग 60-65 कार्यकर्ता थे। इस दौरान कार्यकर्ता बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय के बोर्ड पर लगे पीएम मोदी की तस्वीर पर मिट्टी पोतकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। 

जमानत के पश्चात चंचल शर्मा ने कहा कि हम वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, महानगर राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल को धन्यवाद देते है जिन्होंने हम युवाओं की लड़ाई लड़ी और सदैव संबल प्रदान किए। सरकार के इशारे में प्रशासन द्वारा हम युवा कांग्रेसजनों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया। लोकतंत्र में विरोध एक हिस्सा होता है और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सिर्फ सरकार से सवाल पूछने गए थे पर तानाशाही सरकार ने सवालों के उत्तर के जगह हम युवा कांग्रेसजनों पर मुकदमा लाद दिया परंतु याद रहे मुकदमा संघर्ष का गहना होता हम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुकदमे से डरने वाले नहीं है, जनहित में संघर्ष जारी रखेंगे।