Kashi ka News. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रथयात्रा मेला में किया प्रभु का दर्शन-पूजन ।

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रथयात्रा मेला में किया प्रभु का दर्शन-पूजन। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 29 जून, भगवान जगन्नाथ जी और भक्तों के बीच अपार प्रेम की बानगी है भगवान जगन्नाथ जी के साथ ज्येष्ठ भ्राता बलभद्र जी और बहन सुभद्रा जी रथ पर सवार है उनकी एक झलक पाने को भक्तों को तांता लगा है। चारों ओर गगनभेदी जयकारों के साथ भक्तों में रथ खींचने की होड़ लगी रही। उसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशी के जननायक, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रातः 11 बजे रथयात्रा मेला पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद लिए व समस्त प्रदेशवासियों के जनकल्याण का कामना किए। 

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा मेला में प्रभु का दर्शन पूजन कर रथ को खींचकर प्रदेशवासियों के जनकल्याण का कामना किए। रथयात्रा मेला काशी की परंपरा की एक अहम हिस्सा है काशी की पहचान की सांस्कृतिक विरासत बनारसीपन की है, हम काशीवासी काशी के परम्परा को उत्सव के साथ साथ पर्व के रूप में मनाते है। रथयात्रा मेला में प्रभु के रथ खींचने का सौभाग्य मिला। भगवान की कृपा सभी लोग पर बनी रहे। 

इस अवसर पर अजय राय, राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, सजीव सिंह, डॉ राजेश गुप्ता, मनीष मोरोलिया, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, वीरेन्द्र कपूर, सतनाम सिंह, सुनील राय, घनश्याम सिंह, ओमप्रकाश ओझा, राजीव गौतम, अजित कुमार, राजीव राम, प्रमोद वर्मा, लोकेश सिंह, आसिष गुप्ता, विनय समेत काफी संख्या में कांग्रेस जन शामिल रहे।