Kashi ka News. भगवान जगन्नाथ की डोली यात्रा में उमडा श्रद्धालुओं का जनसमूह।

 भगवान जगन्नाथ की डोली यात्रा में उमडा श्रद्धालुओं का जनसमूह। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 जून, काशी की लक्खा मेला में स्थान रखने वाला तीन दिवसीय विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मेला 27 से आरंभ हो 29 जून तक चलेगी। काशी में इस रथयात्रा की परम्परा लगभग 225 वर्षों से निर्वाध रूप से चली आ रही है। 

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा, दिन गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य डोली (रथ) यात्रा अस्सी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से सायं काल 4 बजे निकली। रथ यात्रा में आगे तासा व डमरू वादक दल डमरू की ध्वनि करते हुए चल रहे थे। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र सुगंधित फूलों से सुसज्जित डोली पर विराजमान होकर चल रहे थे। भगवान के डोली के पीछे करीब दो सौ पीले पौशाक व पगड़ी धारण कर ध्वज वाहक के साथ ही हजारों श्रद्धालुजन "जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी" का जय घोष करते हुए चल रहे थे। 

डोली यात्रा अस्सी स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से प्रारम्भ हो अस्सी चौराहा, प्रदद्मश्री चौराहा, दुर्गाकुण्ड, दयाल टावर, नबाबगंज, पंचायती चौतरा, राममन्दिर, खोजवां बाजार होते हुये द्वारिकाधीश मंदिर पहुंची जहाँ पर द्वारिकाधीश मंहत द्वारा भगवान की आरती के उपरान्त, यात्रा खोजवां पुलिस चौकी से विनायका, बैजनाथ मंदिर होते हुए रथयात्रा स्थित बेनीराम बाग पहुंची, जहाँ पर तीनों देव प्रतिमाओं की विधी विधान से पुजन एवं भव्य आरती के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। 

डोली यात्रा में मुख्य रूप से मुख्य ट्रस्टी दीपक शापुरी, आलोक शापुरी, ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सिद्धांत सिंह, सागर सिंह, शैलेश त्रिपाठी, संजीव रॉय, उत्कर्ष श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, हरीश वालिया, ज्ञानेश्वर जायसवाल, कमलेश तिवारी, डॉ शिशिर मालवीय, रामयश मिश्र, यज्ञ नारायण, हिमांशु राय, दिलीप मिश्रा, अमित त्रिपाठी, देवव्रत मिश्रा, पवन शर्मा, आशु त्रिपाठी, वरदान वालिया सहित हजारों श्रदालु जन शामिल थे।