Kashi ka News. दो बड़े वॉटर कूलर संयन्त्र का कुलपति ने किया उदघाट्न।

 दो बड़े वॉटर कूलर संयन्त्र का कुलपति ने किया उदघाट्न। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 26 जून, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्याल के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने गुरूवार को योगसाधना केन्द्र में सर्व वैश्य समाज के द्वारा विद्यार्थियों के लिए परीक्षा भवन एवं अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास में स्थापित दो बड़े वॉटर कूलर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कहा कि जल ही जीवन है की सार्थकता आप लोगों द्वारा विद्यार्थियों की भावना के अनुरूप जल संयन्त्र स्थापित करना है। आज सर्व वैश्य समाज ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए दो बड़े वाटर कूलर संयन्त्र लगवाकर जल दान करने की परिभाषा को परिभाषित किया है। सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष व 

उद्योगपति आर के चौधरी ने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल को काशीवासी कभी नहीं भूल सकते। इस काशी को, सनातन धर्म संस्कृति और देववाणी संस्कृत के लिए अमृत काल बताया। 

इस कार्यक्रम में आर के चौधरी, दीपक कुमार बजाज, उमाशंकर अग्रवाल, प्रो सुधाकर मिश्र, प्रो अमित कुमार शुक्ल, अशोक जायसवाल, सर्वेश अग्रवाल, राजेश भाटिया, सुजीत गुप्ता, देव कुमार राजू, गौरी धानुका, सुरेश तुलस्यान, कन्हैया गुप्ता, पवन अग्रवाल, महेश चौधरी, कवीन्द्र जायसवाल, दीपक अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, कृष्ण कुमार काबरा सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।