दशाश्वमेध मिनी पार्क में एक पेड मॉ के नाम हुआ पौधारोपण।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 30 जून, पार्षद नरसिंह दास बाबा रामदेव उपसभापति नगर निगम वाराणसी, पार्षद पति रमेश तिवारी एवं दशाश्वमेध व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान के नेतृत्व में क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा एक पेड़ मां के नाम से आज प्रातः दशाश्वमेध स्थित मिनी पार्क में 20 पौधे अमरूद, चमेली, बेला, सम्मी, कनइल आदि अनेको पौधे को सभी लोगों ने श्रमदान कर लगाएं गये।
इस मौके पर नरसिंह बाबा ने कहा की पौधारोपण कर दिया गया है, पौधों का संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निगम की होगी। इससे आने वाले सभी यात्रियों, पर्यटकों को शुद्ध हवा प्राप्त होगा। सुरेश तुलस्यान ने बताया कि क्षेत्र में पौधारोपण से सुंदरीकरण होने साथ ही आने वाले तीर्थयात्रियों को हरियाली भी आकर्षित करेगी।
पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील शर्मा मुंशी, बंटी पाठक, चेतन मल्होत्रा, राजु मल्होत्रा, संदीप गिरी, नदीम प्रजापति, अमित त्रिपाठी, राजेंद्र सेठ, मास्टर साहब, वेद मूर्ति शास्त्री सुनील शर्मा, सुनील राय सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।