विश्वविद्यालय विकास समिति और समाज के प्रबुद्ध वर्गों का यह योगदान-कुलपति
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 24 जून, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में आगामी 26 जून को एक महत्वपूर्ण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। "सर्व वैश्य समाज समिति ट्रस्ट" के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में दो बड़े वाटर कूलर स्थापित किए जाएंगे। यह उद्घाटन कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा के कर-कमलों द्वारा प्रातः 11:30 बजे सम्पन्न होगा।
इस पहल का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों, शिक्षकों और आगंतुकों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है। सर्व वैश्य समाज समिति ट्रस्ट ने “जल ही जीवन है” की भावना को केन्द्र में रखते हुए इस समाजोपयोगी कार्य की योजना बनाई है। वाटर कूलर परीक्षा भवन में स्थापित किए जाएंगे, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहते हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय विकास समिति और समाज के प्रबुद्ध वर्गों का यह योगदान विश्वविद्यालय के विकास और गौरव के लिए अत्यंत सराहनीय है। यह प्रयास समाज और शिक्षा जगत के बीच साझेदारी और उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करता है।
विश्वविद्यालय विकास समिति इस प्रकार की योजनाओं के माध्यम से संस्थान की आधारभूत संरचनाओं को उन्नत करने और छात्रों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस परियोजना में समिति की सक्रिय सहभागिता रही है।
विश्वविद्यालय परिवार, विकास समिति के सदस्य और सर्व वैश्य समाज समिति ट्रस्ट के प्रतिनिधि इसका औपचारिक उद्घाटन 26 जून 2025 को कर के ऐसे समाज हित के उत्तम कार्यों को सफल बनाने के लिए सभी समर्पित भाव से कार्य कर रहे है।