Kashi ka News. रुद्रा बुद्धा इंक्लेब सोसाइटी के हाई स्कूल व इंटर के छात्रों को मंत्री ने किया सम्मानित।
रुद्रा बुद्धा इंक्लेब सोसाइटी के हाई स्कूल व इंटर के छात्रों को मंत्री ने किया सम्मानित।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 29 जून, आशा पुर स्थित रूद्रा बुद्धा इनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में शनिवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सोसाइटी के सात सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
समारोह में आकर्ष पाण्डेय, आंशिक यादव, आराध्या सिंह, अनन्या सिंह, यशस्वी राय, यशवीता, शिखर सिंह को मुख्य अतिथि अनिल राजभर मंत्री द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी सम्मानित हुए बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी देश व प्रदेश के विकास में सहयोगी है। उत्साहवर्धन करते हुए कहा अगली परीक्षा परिणाम में आप सभी श्रेष्ठ अंक प्राप्त करे, पुनः आप सबके बीच आऊंगा। सोसाइटी के डॉ आलोक तिवारी ने राज्यमंत्री अनिल राजभर अन्य अतिथियों को शाल, पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन सोसाइटी अध्यक्ष कल्पना तिवारी व नमिता पाण्डे ने किया।
समारोह में मुख्य रूप से कल्पना तिवारी, डॉ आलोक तिवारी, विवेक कुमार सिंह, नमिता पाण्डेय, लाली देवी, गोपाल शंकर राय, यशवंत पाल, नंद लाल सिंह यादव, आशीर्वाद सिंह, राजेश कुमार सहित सोसाइटी के सभी सदस्य गण शामिल रहे।
