भाविप ने बाबा काल भैरव के शोभायात्रा में किया सेवा कार्य।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 जून, भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश व राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् के रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी के जयन्ती दिवस पर भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रान्त उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकंठ शाखा द्वारा काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव जी के स्वर्ण-रजत प्रतिमा की क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा में सेवा कार्य हेतु संयोजक संजय सेठ, अजय सेठ, सुनीता सेठ, संगीता सेठ, अंजना सिंह के नेतृत्व में सम्मिलित धर्मानुरागी लोगों के स्वागत व सेवा करने हेतु शाखाध्यक्ष कमल कुमार सिंह, प्रान्तीय सचिव विष्णु सेठ, सचिव संजीव श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, उमाशंकर जायसवाल, अजय योगाचार्य, रवि प्रकाश बरनवाल आदि उपस्थित होकर शरबत, बिस्कुट, फल, हलवा, घुघरी व अल्पाहार के प्रसाद वितरित किया तथा बाबा काल भैरव जी के दर्शन व आरती किया।
