Kashi ka News. बाजार के सर्राफा व्यापारी व सदस्य किसी के बहकावें में ना आये- रवि सर्राफ

 बाजार के सर्राफा व्यापारी व सदस्य किसी के बहकावें में ना आये- रवि सर्राफ 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 25 जून, काशी के सर्राफा व्यापारियों के हितों के उद्देश्य को लेकर 1963 में स्थापित श्री काशी सर्राफा मंडल विगत कई वर्षों से मृत प्राय पड़ा था। इस मंडल के छाया में काशी के सर्राफा व्यापारी अपने आप को संरक्षित व सुरक्षित रखे हुए थे। मगर विगत कुछ वर्षों से श्री मंडल के पदाधिकारी निष्क्रिय हो गए साथ ही विगत कई वर्षों से संस्था का नवीनीकरण भी नहीं हो पाया था। सर्राफा मार्केट के वरिष्ठ साथियों ने कहा कि श्री मंडल काशी की प्रतिष्ठित पुरानी संस्था है, इसका नवीनीकरण कराने के पश्चात लीगल तौर से चलाना चाहिए। लीगल एडवाइजर से विचार-विमर्श करने के पश्चात यह ज्ञात हुआ कि इसका नवीनीकरण संभव नहीं है, क्योंकि लगभग 25 वर्षों से संस्था का न तो और रीनिवल हो पाया था और ना ही ऑडिट हो पाई थी। अतः उसी नाम से ही वरिष्ठ साथियों के साथ विचार-विमर्श कर नया रजिस्ट्रेशन कराया गया। 

उक्त बातें श्री काशी सर्राफा मंडल के नए अध्यक्ष रवि सर्राफ ने अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सर्राफा बाजार के व्यापारी व सदस्य किसी भी भ्रामक बहकावे में न आवें अन्य किसी के द्वारा बुलाई गई बैठक में सम्मिलित ना हो, यदि किसी को इस संस्था के बारे में संतुष्टी करना है तो वह सोसाइटी रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते है। 

उन्होंने बताया कि श्री मंडल का वृहद सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है जिसे भी सदस्य बनना हो वह श्री मंडल के पदाधिकारी से संपर्क कर सकता है बहुत जल्द आम सभा की बड़ी बैठक बुलाकर संस्था के पदाधिकारियों व टीम का गठन किया जाएगा। रवि सर्राफ ने कहा कि पूर्व के पदाधिकारी गुरु प्रसाद सेठ और अशोक अग्रवाल पितातुल्य हैं, मैं उनका हृदय से सम्मान करता हूं। मुरलीधर सेठ के सानिध्य में मैने लगभग 25 वर्षों पूर्व समाज सेवा शुरू किया था, उनसे मैंने कार्य करना सीखा और बड़े भाई के रूप मे वह अति सम्माननीय हैं। 

प्रेस वार्ता मे पवन मिश्रा, श्री कुमार दबे (राघव), प्रद्युम्न अग्रवाल, शैलेंद्र वर्मा, दयाशंकर सेठ, ईश्वर चंद्र वर्मा, हरविंदर सिंह राजपूत, मयाशंकर सेठ, टनमन, पीयूष गुप्ता, अरूण सोनी, पंकज सर्राफ, राजेश सेठ केराकत, कमलेश चंद्र वर्मा, संजय अग्रवाल (बाबू), सोनू सेठ, अनिल चंचल, महेश सेठ, उमेश उपाध्याय, किशोर सेठ, पृथ्वीपाल सिंह, जतिन रस्तोगी, गणेश कसेरा, गोपाल उपाध्याय, कमल कुमार सिंह, राजू वर्मा, जनार्दन वर्मा आदि मौजूद रहे।