फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का उत्पीड़न हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन- अभिषेक निगम
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 30 जून, राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन मैदागिन में "फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों के उत्थान में समाज की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि प्रबंधक/निदेशक काशीवार्ता सुशील सिंह ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1-जी) और पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014 के अनुसार हर स्ट्रीट वेंडर को व्यापार का अधिकार है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे अलग है। पथ विक्रेता अधिनियम, 2014 का अनुपालन करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन अधिनियम की धारा 3.3 का अनुपालन करें। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में व्यवस्थित रूप से दैनिक आजीविका चला रहे स्ट्रीट वेंडरों पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कठोराघात की कार्यवाही निंदनीय साबित हो रही है।
विशिष्ट अतिथि दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी उपाध्यक्ष दीपक राय कान्हा ने कहा कि इन मेहनतकश लोगों को रोज पुलिस, नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों की बदसलूकी का सामना करना पड़ता है। इस अन्याय के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं एवं ज़रूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय का दरवाज़ा भी खटखटाया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रोफेसर मनीषा जायसवाल ने कहा कि विकास का मतलब यह नहीं कि गरीबों को कुचला जाए। असली विकास वह है जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार मिले।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों द्वारा संस्थापक जवाहर लाल के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन, पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार, प्रोफेसर, अधिवक्ता, पार्षदगण, सामाजिक संगठनों के लोगों को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, बुक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद सिंह, संयोजक डॉ गौरव प्रकाश एवं संचालन महासचिव अभिषेक निगम व धन्यवाद ज्ञापन कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा ने दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप पार्षद मदन मोहन दूबे, पार्षद प्रवीण राय, पं शिव कुमार शुक्ला, अनिल कुमार, मनोज कुमार, वाचस्पति मिश्रा, धर्मकीर्ति शर्मा, प्रोफेसर जकिया सुल्ताना, रंजना गौड़, एड0 शशांक कुमार श्रीवास्तव, एड० ऋतुराज श्रीवास्तव, सरस्वती मिश्रा, विकास यादव, अवनीश श्रीवास्तव, रामवृक्ष प्रजापति, संतोष सेठ, अनमोल निगम, मुन्ना शाह,समेत सैकड़ो पदाधिकारी व पथ विक्रेतागण उपस्थित थे।