Kashi ka News. सुड़िया से निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा।

 सुड़िया से निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 जून, भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा शुक्रवार को सुड़िया से निकाली गई। सबसे पहले भगवान जगन्नाथ के विग्रह का यजमान सलिल अग्रवाल के आवास में आसन पर विराजमान कराया गया। जहां भगवान का सुगन्धित फूलों से श्रृंगार और पूजन अर्चन पूरे विधि विधान से हुआ। दोपहर में आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु गुरु' एवं अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल, प्रधानमंत्री डॉ रचना अग्रवाल नें दर्शन पूजन किया। 

सायंकाल सुयश अग्रवाल नें भगवान को खीर तुलसी एवं मिष्ठान का भोग लगाया। तत्पश्चात सुड़िया सर्राफा मंडी में स्थित मंदिर पर आचार्य विकास महाराज सहित पांच ब्राह्मणों द्वारा शास्त्रोंक्त विधि से पूजन कर भोग अर्पित कर भगवान की आरती की गई। यजमान सलिल अग्रवाल नें बताया कि सुड़िया में पिछले सवा सौ वर्षों से भगवान जगन्नाथ के विग्रह का रथयात्रा आयोजन होता चला आ रहा है। उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए भगवान स्वरुप जगत के नाथ को सुयश अग्रवाल नें गोद में लेकर गलियों का भ्रमण कराते हुए रथ पर विराजमान कराया। 

रथयात्रा सुड़िया, ठठेरी बाजार से गाजे बाजे के साथ सुड़िया की गलियों से प्रारम्भ हुईं। गलियों के दोनों ओर भक्त गण एवं स्थानीय दुकानदार खड़े होकर भगवान के जयकारे लगाए तथा भोग प्रसाद चढ़ाया और आरती की। रथयात्रा चौक, राजा दरवाजा, काशी पूरा, जालपा देवी, कबीर चौरा, पिपलानी कटरा होते हुए धुपचंडी मंदिर जाकर समाप्त हुईं। 

इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, कृष्ण मोहन अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल एवं पारिवारिक सदस्यों सहित आसपास के सभी श्रद्धालुओं नें दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। भगवान जगन्नाथ की बड़ी-बड़ी आँखों के बारे में मान्यता है कि उनकी आंखे सर्वज्ञता और सर्वव्यापकता के साथ दिव्य दृष्टि एवं ज्ञान का प्रतीक हैं।