Kashi ka News. भारत विकास परिषद (सत्यम शाखा) के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ जी की आरती एवं प्रसाद वितरण।
भारत विकास परिषद (सत्यम शाखा) के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ जी की आरती एवं प्रसाद वितरण।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 29 जून, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान एवं भारत विकास परिषद (सत्यम शाखा) के सदस्यों द्वारा शनिवार की सुबह रथयात्रा चौराहा स्थित श्री जगन्नाथ प्रभु को भोग अर्पण कर आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि आज दोनों संस्था के सदस्यों ने प्रभू जगन्नाथ जी को प्रसाद का भोग लगाकर आरती किया गया तथा भगवान के रथयात्रा में आये श्रदालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। आरती के समय दीपों की लौ में चमकती प्रभु की छवि, घंटियों की ध्वनि ने ऐसा आलौकिक दृश्य रचा कि उपस्थित जनसमूह की आंखें नम और हृदय रोमांचित हो उठे। हर कोई मानो प्रभु के सान्निध्य में स्वयं को धन्य अनुभव कर रहा था। कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के लगभग 175 से अधिक सदस्य आये थे और श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक प्रसाद के पैकेट घर ले जाने हेतु भी भेंट किए, ताकि प्रभु की कृपा का स्वाद और दिव्यता सभी के परिवारों तक पहुँच सके।
संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भक्ति, सेवा और सामाजिक समरसता का अद्वितीय संगम है। सेवा का भाव ही सच्चा धर्म है, और प्रभु की कृपा ही जीवन का परम सार। इस अवसर पर अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) एवं भारत विकास परिषद सत्यम शाखा के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।